Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Daily News - 25 December 2023 - Current Affairs in Hindi

Daily News - 25 December 2023 - Current Affairs in Hindi

Current Affairs - 25 December 2023

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आज के सबसे महत्वपूर्ण Daily Current Affairs हिन्दी 2023 अपडेट किए गए है, यह सारी जानकारी सभी विषयों जैसे - राजनीति, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा विदेश और भारत से संबंधित सभी घटनाओं से अपडेट किए गए है सवाल और जबाब दोनों के साथ, जो की आने वाली सभी परीक्षाओं में जैसे - SSC, Bank, Civil, Defence, UPSC, BPSC, CUET, TET, पुलिस तथा अन्य सभी परीक्षाओं में यह "Daily News - 25 December 2023 - Current Affairs in Hindi" काफी सहायक सिद्ध होंगे। 

बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी, इत्यादि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Today Current Affairs in Hindi का एक महत्वपूर्ण अनुभाग है, वर्ष 2023 में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए कम से कम पिछले छह महीने के Daily Current Affairs या Daily News का ज्ञान आवश्यक है। करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है। 

यहाँ Daily ऐसे ही महत्वपूर्ण Current Affairs Questions and Answers दिए जाते है जिसमे सभी दैनिक घटनाओं, योजनाओं, राज्य, देश, विदेश और अन्य जानकारी का संग्रह होता है। अगर आपका प्रश्न या संदेह हो तो आप कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया पूछ सकते है।   

आपकी ज़िद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लें👇यहाँ आपको Mock Test और PDF टॉपिक वाइज़ दिया जाएगा। 

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. हाल ही में यूनेस्को ने 'दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा' किसे नामित किया है?

(A) केम्पेगौड़ा, बेंगलुरू 

(B) बिरसा मुंडा, रांची 

(C) राजीव गांधी, हैदराबाद 

(D) छत्रपति शिवाजी महाराज, मुंबई 


2. 75वें भारतीय 'गणतंत्र दिवस-2024' समारोह कए मुख्य अतिथि कौन होंगे?

(A) जो बिडेन 

(B) इमैनुएल मैक्रॉ 

(C) ब्लादिमीर पुतिन 

(D) फूमियो किशिदा 


3. हाल ही में 8वां हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) ईरान 

(B) फ़्रांस 

(C) थाईलैंड 

(D) भारत 


4. हाल ही में 'खराब' कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए टीका किसने विकसित किया है?

(A) भारत 

(B) ब्रिटेन 

(C) जापान 

(D) यूएसए 


5. हाल ही में 'प्रोजेक्ट प्रयास' का शुभारंभ किसने किया है?

(A) विश्व बैंक 

(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन 

(C) विश्व प्रवासन संगठन 

(D) विश्व आर्थिक फोरम 


6. हाल ही में 'खेल मंत्रालय' ने किसे निलंबित किया है?

(A) भारतीय कुश्ती महासंघ 

(B) भारतीय कबड्डी महासंघ 

(C) भारतीय साइकिल महासंघ 

(D) भारतीय खो-खो महासंघ 


7. "छठे खेलों इंडिया यूथ गेम्स" का शुभंकर कौन-सा है?

(A) वीरा मंगाई वेलू नाचियार 

(B) मोगा 

(C) चेनचेन, कांगकॉन्ग और लियानलियन 

(D) फेईफेई 


8. 'प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस' कब मनाया जाता है?

(A) 21 दिसंबर 

(B) 22 दिसंबर 

(C) 23 दिसंबर 

(D) 24 दिसंबर 


9. हाल ही में "पाट-मित्रो" एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया है?

(A) गृह मंत्रालय 

(B) खान मंत्रालय 

(C) कपड़ा मंत्रालय 

(D) सहकारिता मंत्रालय 


10. हाल ही में बिसलेरी ने अपना पहला वैश्र्विक ब्रांड एंबेसडरकिसे नियुक्त किया है?

(A) हरमनप्रीत कौर 

(B) विराट कोहली 

(C) दीपिका पादुकोण 

(D) नीरज चोपड़ा 


11. हाल ही में किसके अनुसार 10 लाख से अधिक अफगानी बच्चे गंभीर कुपोषण से ग्रसित है?

(A) NGO

(B) WHO 

(C) यूनेस्को 

(D) भारत सरकार 


12. हाल ही में भारत में 'सुशासन दिवस' किस दिन मनाया जाएगा?

(A) 22 दिसंबर 

(B) 23 दिसंबर 

(C) 24 दिसंबर 

(D) 25 दिसंबर 


13. हाल ही में कौन-सा देश 2027 से लोहे पर कार्बन बॉर्डर टैक्स लागू करेगा?

(A) अमेरिका 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) यूनाइटेड किंगडम 

(D) चीन 


14. हाल ही में सुरक्षा में उल्लंघन के बाद कौन-से सरकार संसद की सुरक्षा के लिए CISF जवानों को तैनात  तैनात करेगी?

(A) भारत सरकार 

(B) केंद्र सरकार 

(C) असम सरकार 

(D) गुजरात सरकार 


15. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2024 को कौन-सा वर्ष घोषित किया गया है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष 

(B) अंतर्राष्ट्रीय सुशासन वर्ष 

(C) अंतर्राष्ट्रीय गणितज्ञ वर्ष 

(D) अंतर्राष्ट्रीय सर्जन वर्ष 




अंतिम शब्द:-

दोस्तों, आशा करती हूँ आपको इस "25 December 2023 Current Affairs in Hindi" पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल भविष्य में किसी न किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा, धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments