Recent Posts

6/recent/ticker-posts

CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Test

CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Test

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Test" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUET, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।

अगर आप अच्छा अंक लाना चाहते है, तो इस मॉक टेस्ट देने से पहले एक बार नीचे दिए हुए प्रश्न उत्तर अवश्य पढ़ें ताकि आप बहुत अच्छा स्कोर के साथ साथ सभी प्रश्न उत्तर याद भी कर लें।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा। 


Start The Quiz


Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:



CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Test


Q. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था?

(A) बी. आर. अम्बेडकर

(B) अल्लादी कृष्णास्वामी

(C) राजेंद्र प्रसाद 

(D) गोपालाचारी अयंगर


Q. संवैधानिक राजतंत्र का अर्थ है-

(A) राजा संविधान लिखता है

(B) राजा संविधान की व्याख्या करता है

(C) राजा संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करता है 

(D) राजा को लोगों द्वारा चुना जाता है


Q. प्रथम केन्द्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?

(A) 1922

(B) 1923

(C) 1921

(D) 1920 


Q. भारत का संविधान, भारत का वर्णन इस प्रकार करता है-

(A) एक महासंघ

(B) अर्ध-संघीय

(C) एकात्मक

(D) राज्यों का संघ 


Q. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) संसद 


Q. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?

(A) संपत्ति का अधिकार

(B) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

(C) समानता का अधिकार

(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार 


Q. भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है ?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 17

(C) अनुच्छेद 23

(D) अनुच्छेद 24 


Q. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन-सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रत्याभूति प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 15

(B) अनुच्छेद 16(1) और 16(2) 

(C) अनुच्छेद 16(3)

(D) अनुच्छेद 16(3), (4) तथा (5)


Q. निम्न में से कौन-सा एक मानव अधिकार भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है ?

(A) सूचना का अधिकार

(B) काम का अधिकार

(C) शिक्षा का अधिकार 

(D) मकान का अधिकार


Q. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 22

(C) अनुच्छेद 21

(D) अनुच्छेद 20 


Q. बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है ?

(A) अनुच्छेद 21

(B) अनुच्छेद 22 

(C) अनुच्छेद 17

(D) अनुच्छेद 15


Q. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था-

(A) 1971 में

(B) 1976 में 

(C) 1979 में

(D) 1981 में


Q. निम्नलिखित में से किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है ?

(A) संसद

(B) महान्यायवादी

(C) उच्चतम न्यायालय 

(D) राष्ट्रपति


Q. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं ?

(A) संवैधानिक अधिकार

(B) मौलिक अधिकार 

(C) सांविधिक अधिकार 

(D) उपरोक्त सभी


Q. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?

(A) 1978 में संविधान के 44 वें संशोधन द्वारा 

(B) 1982 में संविधान के 46 वें संशोधन द्वारा

(C) 1973 में संविधान के 31 वें संशोधन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?

(A) संसद को

(B) भारत के सभी न्यायालयों को

(C) राष्ट्रपति को

(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को 


Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध है-

(A) समानता के अधिकार से

(B) संपति के अधिकार से

(C) धर्म की स्वतंत्रता से 

(D) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से



अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए। 

Telegram Group - Click Here

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "CUET Polity Mock Test In Hindi - Polity CUET Mock Testपसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments