Static GK questions with answers in hindi - Sports Related Questions Answers
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है, इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "Static GK questions with answers in hindi - Sports Related Questions Answers" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।
खेल से संबंधित प्रश्न सभी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण है, आप इस पोस्ट के माध्यम से खेल के सभी महत्वपूर्ण बातो को जान सकते है। अगर आप किसी भी प्रतीयोगीता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े। और प्रतियोगिता परीक्षाओ में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हमारे अन्य पोस्ट को जरुर पढ़े जिससे आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सकते है।
(A) गोल्फ
(B) घुडदौड़
(C) बिलियर्ड्स
(D) बॉक्सिग
Q. प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) वेस्टइंडीज
Q. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) झाँसी
(D) पटियाला
Q. कबड्डी खेल के मैदान का आकार लगभग कितना होता है ?
(A) 13 × 10 मी०
(B) 12 × 12 मी०
(C) 8 × 7 मी०
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. इरानी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) कबड्डी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
Q. क्रिकेट खेलने वाली किन देशों के बीच 'अशेस' (ASHES) के लिए भिंड़त होती है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
(D) इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
Q. ओलम्पिक खेल सामान्यतया कितने वर्षों के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Q. "गुगली" शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
Q. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) चंडीगढ़
(B) बंगलौर
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Q. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Q. किस देश ने कभी भी क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड
Q. LBW शब्द निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Q. रोवर्स कप संबद्ध है -
(A) टेनिस के साथ
(B) वॉलीबॉल के साथ
(C) फुटबॉल के साथ
(D) बास्केटबॉल के साथ
Q. कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) भारोत्तोलन
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) शॉटपुट
Q. इंग्लिश चैनल को पार करने वाली एशिया की पहली महिला तैराक कौन है ?
(A) बुला चौधरी
(B) आरती साहा
(C) निलिमा घोष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. फुटबॉल से जुड़ा हुआ शब्द नहीं है -
(A) फॉरवर्ड
(B) कॉर्नर
(C) पास
(D) पेनाल्टी कॉर्नर
Q. राष्ट्रमंडल खेल ....... वर्षों में एक बार होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Q. किस देश में पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ?
(A) ब्राजील
(B) स्वीडन
(C) उरुग्वे
(D) पेरागुए
Q. निम्न में से किस खेल व्यक्तित्व को "पय्योलि एक्सप्रेस" कहते हैं ?
(A) अंजु जॉर्ज
(B) के. एम. बीनामोल
(C) पी.टी. उषा
(D) शाइनी अन्ब्राहम
Q. दक्षिण एशियाई महासंघ (सैफ) खेल, सार्क कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सबसे पहले किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?
(A) 1964
(B) 1974
(C) 1984
(D) 1994
Q. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है-
(A) बास्केटबॉल
(B) सॉकर
(C) बेसबॉल
(D) बॉक्सिंग
Q. वीनस विलियमस् किस खेल से जुड़ी हैं?
(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) रनिंग
(D) बॉस्केटबॉल
Q. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ स्थित है ?
(A) पटियाला
(B) जालंधर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
Q. निम्न में से कौन सा खेल अमेरिका में अपेक्षाकृत सबसे कम लोकप्रिय है ?
(A) क्रिकेट
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) हैण्डबॉल
Q. कुंजरानी देवी का नाम किससे जुड़ा है ?
(A) वेट लिफ्टिंग
(B) एथलेटिक्स
(C) तैराकी
(D) कुश्ती
Q. सूमो किस देश की एक पारम्परिक कुश्ती है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) दक्षिण कोरिया
Q. ब्राजील का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
(A) क्रिकेट
(B) बेसबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) फुटबॉल
Q. प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी मरियन जोन्स किस राष्ट्र की हैं ?
(A) यू.एस.ए
(B) कनाडा
(C) यू.के.
(D) फ्रांस
Q. वाटर पोलो टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Q. 'रंगास्वामी कप' का संबंध है -
(A) गोल्फ से
(B) कुश्ती से
(C) हॉकी से
(D) फुटबॉल से
Q. वर्ष का प्रथम ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट कौन-सा होता है ?
(A) विम्बलडन ओपन
(B) यू० एस० ओपन
(C) फ्रेंच ओपन
(D) ऑस्ट्रेलियन ओपन
Q. किस वर्ष भारतीय हॉकी दल ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) 1988
(B) 1928
(C) 1884
(D) 1976
Q. शब्द 'क्यू' का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) क्रिकेट
Q. ओलंपिक ध्वज को पहली बार किस वर्ष के ओलंपिक खेलों में लहराया गया था ?
(A) 1916 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1924 ई. में
(D) 1928 ई. में
Q. बास्केट बॉल के खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं -
(A) 11
(B) 7
(C) 6
(D) 5
Q. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ?
(A) 1876
(B) 1887
(C) 1895
(D) 1896
Q. मेरी कॉम संबंधित हैं -
(A) कुश्ती से
(B) बॉक्सिंग से
(C) तीरंदाजी से
(D) भारोत्तोलन से
Q. 'क्वीन्सबेरी रूल' किस खेल से संबद्ध है ?
(A) बॉक्सिग
(B) बिलियर्ड
(C) शतरंज
(D) ब्रिज
Q. सानिया मिर्जा संबंधित है -
(A) एथलेटिक्स
(B) फिल्म
(C) निशानेबाजी
(D) टेनिस
Q. शब्द "स्मैश" (Smash) किस खेल से जुड़ा हुआ है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बैडमिन्टन
Q. धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) हाँकी
(B) गोल्फ
(C) बिलियर्ड्स
(D) शतरंज
Q. निम्नलिखित में से किस खेल का उद्भव इंग्लैंड में हुआ था ?
(A) हॉकी
(B) बेसबॉल
(C) क्रिकेट
(D) तीरंदाजी
Q. क्रिकेट खेल के अलावा और किस खेल में स्ट्राइकर होता है ?
(A) लूडो
(B) खो-खो
(C) कैरम
(D) शतरंज
Q. दीपिका कुमारी किस खेल से जुड़ी हैं ?
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) तीरंदाजी
(D) फुटबॉल
इन्हें भी पढ़ें:-
अंतिम शब्द :-
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए।
मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "Static GK questions with answers in hindi - Sports Related Questions Answers" पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके।
0 Comments