Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Mock Test History In Hindi - भारत में प्रेस का विकास - CUET History Mock Test

Mock Test History In Hindi - भारत में प्रेस का विकास

Mock Test History In Hindi

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "Mock Test History In Hindi - भारत में प्रेस का विकास" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।

अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आपको पता होगा की आज हर परीक्षा ऑनलाइन हो रहा है, जिसमे एक निर्धारित समय दिया जाता है और हमें उसी निर्धारित समय के अंतराल सारे प्रश्नों का उत्तर देना होता है। इसीलिए मैं आपके लिए हर एक प्रतियोगी परीक्षा का फ्री मॉक टेस्ट लेकर आती हूँ, ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सके। अगर आप टॉपिक वाइज़ मॉक टेस्ट देना चाहते है तो, नीचे दिए गए ग्रुप में ज्वाइन करें।  

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा।


Start The Quiz


Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:


Mock Test History In Hindi - भारत में प्रेस का विकास


Q. गदर पार्टी का पत्र 'गदर' था-

(A) एक मासिक पत्र

(B) एक पाक्षिक पत्र

(C) एक साप्ताहिक पत्र 

(D) एक दैनिक पत्र


Q. 'इंडियन ओपीनियन' पत्रिका के प्रथम संपादक थे-

(A) एम के गांधी

(B) अलबर्ट वेस्ट

(C) महादेव देसाई

(D) मनसुखलाल नज़र 


Q. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन-सा समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था ?

(A) वंदे मातरम् 

(B) पीपुल

(C) ट्रिब्यून

(D) वीर अर्जुन


Q. भारत का पहला समाचार पत्र था-

(A) बंगाल गजट 

(B) हिंदुस्तान टाइम्स

(C) पायनियर

(D) संवाद कौमुदी


Q. 'अमृत बाजार पत्रिका' की स्थापना किसने की ?

(A) गिरीशचंद्र घोष

(B) हरीशचंद्र मुखर्जी

(C) एस एन बनर्जी

(D) शिशिर कुमार घोष 


Q. एक साप्ताहिक के रूप में यंग इंडिया का शुभारंभ किया था-

(A) होमरूल पार्टी ने 

(B) उग्रवादी पार्टी ने

(C) गदर पार्टी ने

(D) स्वराज पार्टी ने


Q. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?

(A) वेलेजली 

(B) हेस्टिंग्स

(C) जान एडम्स

(D) डलहौजी


Q. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार पत्र प्रारंभ किया था ?

(A) गदर

(B) केसरी 

(C) फ्री हिंदुस्तान

(D) स्वदेश मित्र


Q. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था-

(A) हिंदू पेट्रियॉट 

(B) दि हिंदू

(C) यंग इंडिया

(D) नेटिव ओपिनियन


Q. 1878 का 'वर्नाकुलर प्रेस एक्ट' किसने रद्द कर दिया था ?

(A) लॉर्ड रिपन 

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड मिंटो


Q. हरिजन' के प्रारंभकर्ता थे-

(A) तिलक

(B) गोखले

(C) गांधीजी 

(D) नौरोजी


Q. निम्नलिखित में से किसने 'कौमी आवाज' पत्र का आरंभ किया था ?

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(B) जवाहरलाल नेहरू 

(C) शौकत अली

(D) खलिक्कुज़्ज़मान


Q. किस गवर्नर जनरल के समय भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम समाप्त किया गया ?

(A) लॉर्ड रिपन 

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड डफरिन


Q. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले 'हिंदू पैट्रियॉट' के संपादक थे-

(A) हेम चंद्राकर

(B) हरिशचंद्र मुखर्जी 

(C) दीनबंधु मित्र

(D) दिगंबर विश्वास


Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) नवजीवन-एम के गांधी

(B) स्वराज्य-टी प्रकाशम्

(C) प्रभात-एन सी केलकर

(D) कौमी आवाज-अबुल कलाम आजाद 


Q. पत्रकार के कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक 

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) मोतीलाल घोष

(D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी


Q. अंग्रेजी साप्ताहिक 'वदे मातरम' के साथ निम्नांकित में से किसने बन को संबद्ध किया ?

(A) अरबिंद घोष 

(B) एम जी रानाडे

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) लोकमान्य तिलक


Q. अमेरिका में 'फ्री हिंदुस्तान अखबार' किसने शुरू किया था?

(A) रामनाथ पुरी

(B) जी डी कुमार

(C) लाला हरदयाल

(D) तारकनाथ दास 


Q. निम्नलिखित में से किसने सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र शुरु किया?

(A) दयानंद सरस्वती

(B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर 

(C) राजा राममोहन राय

(D) सुरेंद्र नाथ बनर्जी


Q. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था ?

(A) इंडियन नेशन 

(B) पंजाब केसरी

(C) प्रभाकर

(D) डॉन


Q. फारसी साप्ताहिक 'मिरातुल अखबार' को प्रकाशित करते थे -

(A) लाला लाजपत राय

(B) सर सैयद अहमद खां

(C) राजा राममोहन राय 

(D) मौलाना शिबली नोमानी


Q. 1880 के दशक में 'इंडियन मिरर' अखबार का प्रकाशन कहाँ से होता था ?

(A) बंबई

(B) कलकत्ता 

(C) मद्रास

(D) पांडिचेरी


Q. 'स्वदेशवाहिनी' के संपादक थे-

(A) सी वे रामन पिल्लै

(B) सी एन मुदालियार

(C) के रामकृष्ण पिल्लै 

(D) सी आर रेड्डी


इन्हें भी पढ़ें:-




अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए। 

Telegram Group - Click Here

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "Mock Test History In Hindi - भारत में प्रेस का विकासपसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments