Recent Posts

6/recent/ticker-posts

हिन्दी व्याकरण Mock Test - संधि विच्छेद - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

हिन्दी व्याकरण Mock Test - संधि विच्छेद - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप ? आशा करती हूँ आप बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों, प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य हिन्दी व्याकरण में संधि विच्छेद बहुत महत्वपूर्ण विषय है। आज इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों "हिन्दी व्याकरण Mock Test - संधि विच्छेद - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण " का सेट साझा किया गया है। 

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा। 

 

Start The Live Mock Test


 
Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:



हिन्दी व्याकरण Mock Test - संधि विच्छेद - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण


Q. 'सावधान' में कौन सी संधि है ?

(A) दीर्घ संधि

(B) गुण संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) यण संधि


Q. `सम्+अनु+अय' = ? 

(A) समान्वय

(B) समनअय

(C) समुनअय

(D) समन्वय


Q. 'महेन्द्र' शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ?

(A) महा + इन्द्र

(B) महि + इन्द्र

(C) महा + एन्द्

(D) महि + एन्द्


Q. ‘महौषधि’ में कौन सी संधि है?

(A) यण संधि

(B) गुण संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) दीर्घ संधि


Q. ‘मात्राज्ञा’ में कौन सी संधि विच्छेद है ?

(A) यण संधि

(B) दीर्घ संधि

(C) गुण संधि

(D) वृद्धि संधि


Q. ‘अनविति’ का संधि विच्छेद कीजिए?

(A) अन + इति

(B) अनु + इति

(C) अन + विति

(D) अनु + विति


Q. ‘नयन’ का संधि विच्छेद कीजिए ?

(A) ने+अन

(B) न+यन

(C) न+इन

(D) ने+यन


Q. ‘विधायिका’ में कौन सी संधि है ?

(A) गुण संधि

(B) अयादि संधि

(C) दीर्घ संधि

(D) यण संधि


Q. अधि + अक्ष=?

(A) अधीच्छ

(B) अधीक्ष

(C) अधच्छ

(D) अध्यक्ष


Q. भो + इष्य = ?

(A) भविष्य

(B) भाविष्य

(C) भोविष्य

(D) भोष्य


Q. यण संधि का उदाहरण है?

(A) एकैक

(B) व्यर्थ

(C) भवन

(D) विद्यालय

 

Q. विसर्ग संधि का उदाहरण है–

(A) सज्जन

(B) दुष्कर

(C) अन्वय

(D) शावक

 

Q. ‘लिखना- पढ़ना’ का संधि पद है–

(A) लिखना पढ़ना

(B) लिखापढ़ी

(C) लिख पढ़

(D) लिखनापढ़

 

Q. ‘सरोज’ का संधि विच्छेद है–

(A) सरः + ज

(B) सर + रुज

(C) सरोः + ज

(D) सरा + ज


Q. ‘उदय’ शब्द का विच्छेद होगा–

(A) उद + य

(B) उत् + अय

(C) उत + अय

(D) उदः + य


Q. गुण संधि का उदाहरण है–

(A) कृष्णावतार

(B) विद्यालय

(C) सर्वोपरि

(D) रवीन्द्र

 

Q. 'महौषधि’ शब्द में कौनसी संधि है?

(A) दीर्घ

(B) यण

(C) गुण

(D) वृध्दि


Q. 'संधि' शब्द में कौनसी संधि है?

(A) स्वर

(B) व्यंजन

(C) विसर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. ‘दीपोत्सव' शब्द में कौनसी संधि है ?

(A) दीर्घ

(B) यण

(C) गुण

(D) अयादि


Q. ‘गायक’ शब्द में कौनसी संधि है ?

(A) यण

(B) गुण

(C) वृध्दि

(D) अयादि


इन्हें भी पढ़ें:-


अंतिम शब्द :-

उम्मीद करती हूँ, आपको मेरे द्वारा दिया गया "हिन्दी व्याकरण Mock Test - संधि विच्छेद - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण "  पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा ताकि आपके दोस्तों को भी Mock Test देने का मौका मिल सके तथा वो सब भी अपनी तैयारी को बेहतर बना सके। और अगर आप इसी तरह Topic-Wise Mock Test और Daily Current Affairs पढ़ना चाहते है तो हमारे दिए गए ग्रुप को Join जरूर कीजिएगा।

Post a Comment

0 Comments