Recent Posts

6/recent/ticker-posts

History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions

History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है, इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है। 

अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न सभी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण है, आप इस पोस्ट के माध्यम से अर्थशास्त्र के सभी महत्वपूर्ण बातो को जान सकते है। अगर आप किसी भी प्रतीयोगीता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े और प्रतियोगिता परीक्षाओ में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हमारे अन्य पोस्ट को जरुर पढ़े जिससे आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सकते है

Whatsapp Channel✔️ Join For Special Trick✔️
Telegram Group Join For Mock Test


History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions

Q. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई, वह थी-

(A) बांदेल

(B) चिनसुरा

(C) हुगली

(D) श्रीरामपुर


Q. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया ?

(A) आंगियर

(B) सर जॉन चाइल्ड

(C) सर जॉन गेयर

(D) सर निकोलस वेट


Q. निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है ?

(A) रिशलू

(B) मजारे

(C) कॉल्बर्ट

(D) फ्रैंको मार्टिन


Q. फ्रांसीसी दकन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि-

(A) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था

(B) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी

(C) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे

(D) पांडिचेरी सामरिक केंद्र था


Q. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था ?

(A) अकबर

(B) जहांगीर

(C) शाहजहां

(D) औरंगजेब


Q. वास्कोडिगामा, कालीकट पर किस वर्ष में आया ?

(A) 1350 AD

(B) 1498 AD

(C) 1530 AD

(D) 1612 AD


Q. कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया ?

(A) अंग्रेज व फ्रांसीसी

(B) अंग्रेज व डच

(C) अंग्रेज व मराठे

(D) हैदर अली व मराठे


Q. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलतः किया गया था-

(A) डच द्वारा

(B) अंग्रेजों द्वारा

(C) फ्रांसीसियों द्वारा

(D) पुर्तगालियों द्वारा


Q. किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया ?

(A) अकबर

(B) जहांगीर

(C) शाहजहां

(D) औरंगजेब


Q. हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्डा अंत में बनाया था ?

(A) पुर्तगालियों ने

(B) फ्रांसवासियों ने

(C) डेनमार्कवासियों ने

(D) अंग्रेजों ने


Q. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ?

(A) डियाज

(B) वास्कोडिगामा

(C) अल्मीडा

(D) अल्बुकर्क


Q. भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहाँ स्थापित की थी ?

(A) गोवा

(B) बंगाल में हुगली

(C) आरकोट

(D) सूरत


Q. अल्बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था?

(A) राजा जमोरिन से

(B) बीजापुर के सुल्तान से

(C) फ्रांस से 

(D) इंग्लैंड से


Q. निम्नलिखित में से किसने वास्को-डि-गामा का कालीकट में स्वागत किया था ?

(A) गेस्पर कोरिया

(B) अलबुकर्क

(C) जमोरिन

(D) डॉन अलमेदा


Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की नीति आरंभ की ?

(A) क्लाइव

(B) इप्ले

(C) अल्बुकर्क

(D) वारेन हेस्टिंग्ज


Q. निम्नलिखित में किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली (Sowlley) के स्थान पर हराया था ?

(A) विलियम हॉकिंस

(B) थॉमस बेस्ट

(C) थॉमस रो

(D) जोशिया चाइल्ड


Q. किन यूरोपियों ने भारत में प्रथमतः सामुद्रिक व्यापारिक केंद्र स्थापित किए ?

(A) अंग्रेज

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच


Q. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था-

(A) बिहार

(B) गुजरात

(C) बंगाल

(D) मद्रास


Q. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहां लगाया ?

(A) सूरत

(B) पुलिकट

(C) कोचीन

(D) कासिम बाजार


Q. भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था ?

(A) वास्कोडिगामा

(B) अल्बुकर्क

(C) बार्थोलोम्यू डायज

(D) जॉर्ज ऑक्सडन


Q. निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों में से किसने सूरत में सर्वप्रथम अपना कारखाना स्थापित किया ?

(A) डचों ने

(B) अंग्रेजों ने

(C) फ्रांसीसियों ने

(D) पुर्तगालियों ने


Q. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी-

(A) डच द्वारा

(B) अंग्रेजों द्वारा

(C) पुर्तगालियों द्वारा

(D) फ्रांसीसियों द्वारा


Q. भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूंजी कंपनी किन लोगों ने आरंभ की ?

(A) पुर्तगाली

(B) डच

(C) फ्रेंच

(D) डेनिश


Q. वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को कहाँ एक कारखाना (व्यापार स्थल) स्थापित करने की अनुमति मिलि ?

(A) बंगलौर

(B) मद्रास

(C) मसूलीपट्टनम

(D) सूरत


Q. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे-

(A) डच

(B) अंग्रेज

(C) फ्रांसीसी

(D) पुर्तगाली


Q. निम्नलिखित यूरोपियों में से कौन-सा एक, स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आए ?

(A) डच

(B) इंग्लिश

(C) फ्रांसीसी

(D) पुर्तगाली


Q. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई किससे लिया था ?

(A) डचों से

(B) फ्रांसीसियों से

(C) डेनिसों से

(D) पुर्तगालियों से


Q. प्लासी का युद्ध मैदान कहाँ स्थित है ?

(A) बिहार

(B) आंध प्रदेश

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल


Q. इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में प्रथम निर्णायक सैन्य सफलता मानी जाती है-

(A) बक्सर का युद्ध

(B) प्लासी का युद्ध

(C) पानीपत का युद्ध

(D) हल्दीघाटी का युद्ध


Q. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-

(A) 1761 में

(B) 1757 में

(C) 1760 में

(D) 1767 में


Q. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?

(A) मुहम्मद रजा खान

(B) शिताब राय

(C) राय दुर्लभ

(D) सैयद गुलाम हुसैन


Q. निम्नलिखित में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था ?

(A) सरफराज खान

(B) मुर्शीद कुली खान

(C) अलीवर्दी खान

(D) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान


Q. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था-

(A) फर्रुखसियर

(B) शाहआलम प्रथम

(C) शाहआलम द्वितीय

(D) शुजाउद्दौला


Q. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट कौन था?

(A) अहमद शाह

(B) आलमगीर II

(C) मुहम्मद शाह

(D) शाह आल II


Q. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की ?

(A) अलीवर्दी खां

(B) सिराजुद्दौला

(C) मीर जाफर

(D) मीर कासिम


Q. सन 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल की दीवानी किसने प्रदान की ?

(A) बंगाल के नवाब ने

(B) मुगल सम्राट ने

(C) इंग्लैंड के शासक ने 

(D) अफ़गान के राजा ने 


इन्हें भी पढ़ें:-

अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए।

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "History Mcq Questions And Answers Pdf In Hindi - History CUET Important Questions" पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके।

Post a Comment

0 Comments