Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Daily News - 24 December 2023 - Current Affairs in Hindi

Daily News - 24 December 2023 - Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम "Daily News - 24 December 2023 - Current Affairs in Hindi" पढ़ेंगे। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपको पता होगा की Daily Current Affairs पढ़ना कितना महत्वपूर्ण है और इसीलिए आपके Current Affairs का कोई भी प्रश्न न छूटे इसके लिए मैं Today Current Affairs/ Questions and Answers आपके लिए ले के आती हूँ, यहाँ से आप रोजाना Current Affairs पढ़ सकते हैं, जिसमें सभी दैनिक घटनाओं, योजनाओं, राज्य, देश, विदेश और अन्य जानकारी का संग्रह होता है। जो आने वाली सभी परीक्षाओं जैसे - SSC, Bank, Civil Defence, UPSC, BPSC, TET तथा अन्य सभी परीक्षाओं में यह 24 दिसंबर 2023 करंट अफेयर्स हिन्दी काफी सहायक सिद्ध होंगे।

Current Affairs एक ऐसा विषय है जिसे आपको रोजाना पढ़ने और याद करने की आवश्यकता होती है इसीलिए मैं आपके लिए केवल उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवाती हूँ जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो। 

आपकी ज़िद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लें👇यहाँ आपको Mock Test और PDF टॉपिक वाइज़ दिया जाएगा। 

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. 'राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस' कब मनाया जाता है?

(A) 22 दिसंबर   

(B) 23 दिसंबर 

(C) 24 दिसंबर 

(D) 25 दिसंबर 


2. हाल ही में किसे लगातार दूसरे वर्ष 'CMD ऑफ द ईयर' सम्मान से सम्मानित किया गया?

(A) सुभाष सिंहा   

(B) प्रदीप कुमार दास 

(C) सविता चौधरी 

(D) धनंजय प्रसाद 


3. हाल ही में काम करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य कौन बना?

(A) तमिलनाडु   

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) केरल 

(D) कर्नाटक 


4. हाल ही में ICICI बैंक ने 'एक्सक्यूटिव डाइरेक्टर' के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(A) संदीप बत्रा  

(B) संजय सिंह 

(C) दीपक जोशी 

(D) अनुराग पाण्ड्य


5. हाल ही में किसने 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का प्रतिष्ठित खिताब जीता है?

(A) सर्जन संजय मल्होत्रा 

(B) अमेलिया इसाबेल 

(C) विक्टोरिया नाओमी 

(D) सर्जन रिजुल मैनी 


6. हाल ही में आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौन-सा है?

(A) नेपाल 

(B) श्रीलंका 

(C) भारत 

(D) मालदीव 


7. हाल ही में 'एक्सपो 2030 वर्ल्ड फेयर' का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?

(A) पेरिस 

(B) बर्मिंघम 

(C) रियाद 

(D) दिल्ली 


8. हाल ही में किसने '40वें तटरक्षक कमांडरों' के सम्मेलन का उद्धाटन किया है?

(A) एस. जयशंकर 

(B) वी. आर. चौधरी 

(C) राजनाथ सिंह 

(D) नितिन गडकरी 


9. हाल ही में 'IMD' की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा?

(A) सिंगापुर 

(B) अमेरिका 

(C) थाईलैंड 

(D) कनाडा


10. हाल ही में 'कृषि विपणन सुधारों' में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है?

(A) आंध्र प्रदेश 

(B) सिक्किम 

(C) केरल 

(D) उत्तर प्रदेश 


11. 'भूमि राशि पोर्टल' किस मंत्रालय की एक पहल है?

(A) सहकारी मंत्रालय  

(B) कृषि मंत्रालय 

(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय 

(D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 


12. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ' के 2023 ITF विश्व चैंपियंस कए रूप में किसे सम्मानित किया गया?

(A) नोवाक और आर्यना सबालेंका 

(B) राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स 

(C) रोजर फेडरर और सिमोना हालेप 

(D) एंडी मरे और नाओमी ओसाका 


13. ओला द्वारा प्रस्तुत भारत के पहले 'फुल-स्टैक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस' समाधान का नाम क्या है?

(A) GPT-4  

(B) कृत्रिम AI

(C) जैमिनी 

(D) ग्रोक


14. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से कितने लोगों को सम्मानित किया गया?

(A) 5   

(B) 4 

(C) 3 

(D) 2 


15.  हाल ही में किसे BBC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) लीना टंका 

(B) पुनीत विद्यार्थी 

(C) समीर शाह 

(D) सैम अल्टमैन





अंतिम शब्द:-

दोस्तों, आशा करती हूँ आपको इस "24 December 2023 Current Affairs in Hindi" पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल भविष्य में किसी न किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा, धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments