Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Daily News - 17 Dec and 18 Dec 2023 - Current Affairs in Hindi

Daily News - 17 Dec and 18 Dec 2023 - Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम "Daily News - 17 Dec and 18 Dec 2023 - Current Affairs in Hindi" पढ़ेंगे। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपको पता होगा की Daily Current Affairs पढ़ना कितना महत्वपूर्ण है और इसीलिए आपके Current Affairs का कोई भी प्रश्न न छूटे इसके लिए मैं Today Current Affairs/ Questions and Answers आपके लिए ले के आती हूँ, यहाँ से आप रोजाना Current Affairs पढ़ सकते हैं, जिसमें सभी दैनिक घटनाओं, योजनाओं, राज्य, देश, विदेश और अन्य जानकारी का संग्रह होता है। जो आने वाली सभी परीक्षाओं जैसे - SSC, Bank, Civil Defence, UPSC, BPSC, TET तथा अन्य सभी परीक्षाओं में यह 17 दिसंबर तथा 18 दिसंबर 2023 करंट अफेयर्स हिन्दी काफी सहायक सिद्ध होंगे।  

17 Dec & 18 Dec 2023 - Daily Current Affairs

Current Affairs एक ऐसा विषय है जिसे आपको रोजाना पढ़ने की आवश्यकता होती है इसीलिए मैं आपके लिए केवल उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवाती हूँ जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो। 

आपकी ज़िद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर लें👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ 'जल विज्ञान समझौते' को किसने रद्द किया है?

(A) म्यांमार 

(B) बांग्लादेश 

(C) श्रीलंका 

(D) मालदीव 

Answer:- D 

2. हाल ही में देश में पहली बार कोविड-19 के नए सब-वेरियंट 'जेएन-1' की पुष्टि कहाँ हुई है?

(A) कर्नाटक 

(B) केरल 

(C) गोवा 

(D) महाराष्ट्र 

Answer:- B 

3. हाल ही में 'रॉयल सोसाइटी ऑफ केमेस्ट्री' का न्योहोम पुरस्कार किसे मिला है?

(A) अली अबू अव्वाद 

(B) डैनियल बरेनबोइम

(C) प्रोफेसर सविता लाडेज 

(D) बान की मून 

Answer:- C 

4. हाल ही में 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का खिताब किसने जीता है?

(A) रिजुल मैनी 

(B) सलोनी राममोहन 

(C) स्नेहा नांबियार 

(D) इशिता पाई रायकर 

Answer:- A 

5. हाल ही में '8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल' कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) गुवाहाटी 

(B) अगरतला 

(C) इम्फाल 

(D) अइजोल 

Answer:- A 

6. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय 'डाइमंड बोर्स' का उद्धाटन कहाँ हुआ है?

(A) सूरत 

(B) बीजिंग 

(C) न्यूयॉर्क 

(D) टोक्यो 

Answer:- A 

7. हाल ही में काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्धाटन कहाँ हुआ है?

(A) अयोध्या 

(B) चेन्नई 

(C) वाराणसी 

(D) कोयंबतूर 

Answer:- C

8. हाल ही में गृह मंत्रालय ने किस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है?

(A) कतर 

(B) कुवैत 

(C) ओमान 

(D) यूएई 

Answer:- B 

9. हाल ही में 'विजय दिवस 2023' कब मनाया गया है?

(A) 14 दिसंबर 

(B) 15 दिसंबर 

(C) 16 दिसंबर 

(D) 17 दिसंबर 

Answer:- C 

10. हाल ही में भारत की सबसे तेज सौर-इलेक्ट्रिक नाव 'बाराकुडा' कहाँ लॉन्च हुई है?

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) गुजरात 

(C) केरल 

(D) ओडिशा 

Answer:- C 

11. ओमान के सुल्तान की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच द्विपक्षीय वार्ता कहाँ हुई?

(A) चेन्नई भवन 

(B) हैदराबाद भवन 

(C) कलकत्ता भवन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer:- B 

12. '17वें रयान अंतर्राष्ट्रीय बाल महोत्सव 2023' का उद्धाटन किस शहर में किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) गोवा 

(C) हैदराबाद 

(D) नई दिल्ली 

Answer:- D 

13. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के किस शहर को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषणा करने की मंजूरी डे डी है?

(A) सूरत 

(B) बीजिंग 

(C) यूएसए 

(D) टोक्यो 

Answer:- A 

14. खेल मंत्री आतिशी द्वारा 67वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का उद्धाटन कहाँ किया गया?

(A) राजस्थान 

(B) मध्य प्रदेश 

(C) नई दिल्ली 

(D) हरियाणा 

Answer:- C 

15. नवंबर 2023 में भारत के माल निर्यात के मूल्य में कितनी कमी आई?

(A) 31.6 बिलियन 

(B) 33.9 बिलियन 

(C) 33.6 बिलियन 

(D) 39.6 बिलियन 

Answer:- B 

16. पीएम मोदी द्वारा दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्धाटन किस शहर में किया गया?

(A) बिहार 

(B) नई दिल्ली 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D)वाराणसी 

Answer:- D 

17. IPL टीम 'मुंबई इंडियन्स' ने किसे अपना नया कप्तान नियुत किया है?

(A) शिखर धवन 

(B) हार्दिक पंड्या 

(C) विराट कोहली 

(D) MS धोनी 

Answer:- B 

18. इजरायली सरकार ने किसे भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?

(A) रुवेन अजार 

(B) दिलेय अहमद 

(C) अहमद अंसारी 

(D) सिलोई सुमन 

Answer:- A 

19. 'अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस' प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 15 दिसंबर 

(B) 16 दिसंबर 

(C) 17 दिसंबर 

(D) 18 दिसंबर 

Answer:- D 

20. वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी 'वंदे भारत ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया?

(A) द्रोपदी मुर्मू 

(B) अमित शाह 

(C) नरेंद्र मोदी 

(D) राहुल गांधी 

Answer:- C 

21. टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज कौन बने है?

(A) विराट कोहली 

(B) नाथन लियोन 

(C) क्रिस गेल 

(D) हार्दिक पंड्या 

Answer:- B 

22. हाल ही में कौन देश दुनिया का सबसे बड़ा 'अफीम उत्पादक' देश बना है?

(A) म्यांमार 

(B) कंबोडिया 

(C) जापान 

(D) इराक 

Answer:- A 

23. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ 'हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण समझौता' समाप्त किया है?

(A) श्रीलंका 

(B) अफगानिस्तान 

(C) मालदीव 

(D) चीन 

Answer:- C

24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए 'मुफ़्त बस यात्रा' सेवा शुरू की है?

(A) कर्नाटक 

(B) राजस्थान 

(C) मिजोरम 

(D) तेलंगाना 

Answer:- D 

25. हाल ही में किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक KFW के साथ 'लाइन ऑफ क्रेडिट' (LOC) पर हस्ताक्षर किए है?

(A) पंजाब नेशनल बैंक 

(B) केनरा बैंक 

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

(D) पंजाब एण्ड सिंध बैंक 

Answer:- C


अंतिम शब्द:-

दोस्तों, आशा करती हूँ आपको इस "17 Dec and 18 Dec 2023 Current Affairs in Hindi" पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल भविष्य में किसी न किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा, धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments