Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Latest Current Affairs - 28 Nov 2023 - Daily News

Latest Current Affairs - 28 Nov 2023 - Daily News


Hello Friends, कैसे है आप सब ? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी जोड़-शोर से कर रहे होंगे, दोस्तों Current Affairs सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, अगर आप किसी भी Compititive Exam ( SSC, BPSC, UPSC, RRB, RAS, RTS, MPPCS, UPPCS, & Other ) की तैयारी करते है तो Current Affairs पढ़ना और याद करना बहुत जरूरी है, तो जल्दी तैयारी पर ध्यान दीजिए और आज का Latest Current Affairs - 28 Nov 2023 - Daily News अवश्य देखिए क्योंकि यह सभी सवाल Exam को देखते हुए बनाए गए हैं। मुझे आशा है की आप सभी को ये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक बार अच्छे से पढ़ते ही याद हो जाएगा। और अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए Quiz Todo के साथ जुड़े रहे, यहाँ इसी तरह आपको Daily Current Affairs तथा सारे Exam के लिए Mock Test और PDF दिया जाएगा।

1. हाल ही में बुकर पुरस्कार-2023 किसे मिल है?

(A) चेतन मारू 

(B) पॉल लिंघ 

(C) शेहान करुणातिलका 

(D) जोनाथन एस्कोफेरी 

Answer:- B 

2. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने 9वां राष्ट्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास 'NATPOLREX' कहाँ आयोजित किया गया?

(A) तमिलनाडु 

(B) महाराष्ट्र 

(C) गुजरात 

(D) अंडमान-निकोबार 

Answer:- C 

3. हाल ही में किस राज्य के ओनाटुकारा तिल को GI-टैग मिल है?

(A) केरल 

(B) गुजरात 

(C) महाराष्ट्र 

(D) गोवा 

Answer:- A 

4. भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कहाँ स्थापित होगा?

(A) कर्नाटक 

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) मध्य प्रदेश 

(D) राजस्थान 

Answer:-  C 

5. भारत सरकार ने 'प्राकृतिक गैस-बायोगैस' समिश्रण योजना को कब से अनिवार्य करने की घोषणा की है?

(A) 2024-25 

(B) 2025-26 

(C) 2026-27 

(D) 2027-28 

Answer:- B 

6. हाल ही में पहला विश्व सतत परिवहन दिवस 2023 कब मनाया गया है?

(A) 23 नवंबर 

(B) 24 नवंबर 

(C) 25 नवंबर 

(D) 26 नवंबर 

Answer:- D 

7. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग प्लेटफॉर्म 'SATHEE' लॉन्च किया है?

(A) IIT-कानपुर 

(B) IIT-मद्रास 

(C) IIT-मुंबई 

(D) IIT-दिल्ली 

Answer:- A 

8. खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 के पहले संस्करण का शुभंकर कौन-सा है?

(A) उज्ज्वला 

(B) फेई फेई 

(C) क्रिक्टोवर्स 

(D) मेमोरीज ऑफ जियांगन 

Answer:- A 

9. हाल ही में दोहा ISSF विश्व कप फाइनल में 25 मीटर रैपिड फायर में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कौन है?

(A) सरबजोत सिंह 

(B) अखिल श्योराण

(C) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर 

(D) अनीश भनवाला 

Answer:- D 

10. हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहाँ दूसरे फ़्लोटिंग CNG स्टेशन का उद्धघाटन हुआ है?

(A) भदोही 

(B) वाराणसी 

(C) जौनपुर 

(D) मिर्जापुर 

Answer:- B 

इन्हें भी पढ़े:-

विश्व की प्रमुख नदियाँ 

खनिज संसाधन 

जानिए चंद्रयान-3 का पुरा रहस्य 

अगर आप किसी भी Competitive Exam का Pdf नोट्स या Exam का Notification 🔔 चाहते है तो नीचे दिए गए ग्रुप join जरूर करे 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments