Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Latest Current Affairs - 26 Nov And 27 Nov 2023 - Daily News

Latest Current Affairs - 26 Nov And 27 Nov 2023 - Daily News


Hello Friends, कैसे है आप सब ? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी जोड़-शोर से कर रहे होंगे, दोस्तों Current Affairs सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, अगर आप किसी भी Compititive Exam ( SSC, BPSC, UPSC, RRB, RAS, RTS, MPPCS, UPPCS, & Other ) की तैयारी करते है तो Current Affairs पढ़ना और याद करना बहुत जरूरी है, तो जल्दी तैयारी पर ध्यान दीजिए और आज का प्रश्न उत्तर अवश्य देखिए क्योंकि यह सभी सवाल Exam को देखते हुए बनाए गए हैं। मुझे आशा है की आप सभी को ये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक बार अच्छे से पढ़ते ही याद हो जाएगा। और अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए Quiz Todo के साथ जुड़े रहे, यहाँ इसी तरह आपको Daily Current Affairs तथा सारे Exam के लिए Mock Test और PDF दिया जाएगा।

1. हाल ही में भारत वर्ष 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन का अध्यक्ष बना है, यह संगठन कहाँ स्थित है?

(A) मनीला 

(B) जेनेवा 

(C) रियो डी जनेरियो

(D) लंदन 

Answer:- D 

2. हाल ही में लॉन्च 'Mebella' वैक्सीन का संबंध किससे है?

(A)खसरा और रूबेला 

(B) कोरोना 

(C) मलेरिया 

(D) डेंगू 

Answer:- A 

3. प्रतिवर्ष संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 नवंबर 

(B) 24 नवंबर 

(C) 25 नवंबर 

(D) 26 नवंबर 

Answer:- D 

4. हाल ही में ब्रिक्स सदस्यता के लिए किसने औपचारिक आवेदन किया है?

(A) जर्मनी 

(B) इटली 

(C) कनाडा 

(D) पाकिस्तान 

Answer:- D 

5. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान प्लस की आधारशिला कहाँ रखी है?

(A) ओडिशा 

(B) असम 

(C) त्रिपुरा 

(D) मणिपुर 

Answer:- A

6. हाल ही में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए 'हॉट कुक्ड मील योजना' किसने प्रारंभ की है?

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) पंजाब 

(C) हरियाणा 

(D) महाराष्ट्र

Answer:- A

7. हाल ही में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2023 का समारोह कहाँ हुआ है?

(A) ओडिशा 

(B) केरल 

(C) असम 

(D) हरियाणा 

Answer:- C

8. हाल ही में पहला ग्लोबल प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स कन्वेंशन कहाँ हुआ है?

(A) गांधीनगर 

(B) जोधपुर 

(C) मुंबई 

(D) बेंगलुरू 

Answer:- A

9. हाल ही में चर्चा में रहर 'A23a' का संबंध किससे है?

(A) हाइपर्सोनिक मिसाइल 

(B) विशाल हिमखंड 

(C) कोरोना का वैरियंट 

(D) दुर्लभ मृदा धातु 

Answer:- B     

10. हाल ही में फिक्की का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अर्पणा गुप्ता 

(B) गिरीश चंद्र मुर्मु 

(C) अनीश शाह 

(D)शकुंतला भाया 

Answer:- C

11. 26 नवंबर को भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय महिला दिवस 

(B) राष्ट्रीय संविधान दिवस 

(C) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 

(D) राष्ट्रीय जल दिवस 

Answer:- B 

12. भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित किए जाने की योजना है?

(A) छिंदवाड़ा 

(B) सिवनी 

(C) दमोह 

(D) नर्मदापुरम 

Answer:- C

13. आयुर्वेद चिकित्सकों के नवचारों को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय के तहत केन्द्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद ने हाल ही में निम्नलिखित किस पहल की शुरूआत की है?

(A) आयुर्बाण 

(B) अग्नि 

(C) सर्व स्वास्थ 

(D) स्वास्थ आरोह 

Answer:- B

14. हाल ही में उत्तर प्रदेश का कौन-सा एक्सप्रेसवे पहला सोलर एक्स्प्रेसवे बनेगा?

(A) लखनऊ एक्स्प्रेसवे 

(B)  बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे 

(C) आगरा एक्स्प्रेसवे 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Answer:- B

15. हाल ही में किसे नेशनल मेटलारजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) डॉ. निलोय कुंडू 

(B) डॉ. रामेश्वर शाह 

(C) डॉ. देबाशीष भट्टाचार्य 

(D) डॉ. ज्ञानेन्द्र दत्ता 

Answer:- C

अगर आप किसी भी Competitive Exam का Pdf नोट्स या Exam का Notification 🔔 चाहते है तो नीचे दिए गए ग्रुप join जरूर करे 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments