Recent Posts

6/recent/ticker-posts

CUET History Mock Test In Hindi - History CUET Mock Test Part - 01- Online History Mock Test

CUET History Mock Test In Hindi - History CUET Mock Test Part - 01- Online History Mock Test

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "CUET History Mock Test In Hindi - History CUET Mock Test Part - 01- Online History Mock Test" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUET, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा। 


Start The Quiz


Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:



CUET History Mock Test In Hindi - History CUET Mock Test Part - 01- Online History Mock Test


Q. यूनानी-रोमन कला को निम्नलिखित में से कहाँ स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) एलोरा

(B) गांधार 

(C) कलिंग

(D) बौद्ध कला


Q. भारतीयों के लिए महान 'सिल्क मार्ग' किसने आरम्भ कराया?

(A) कनिष्क 

(B) अशोक

(C) हर्ष

(D) फाह्यान


Q. निम्नलिखित में से किस मूर्ति कला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिष्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?

(A) मौर्य मूर्ति कला

(B) मथुरा मूर्ति कला

(C) भरहुत मूर्ति कला

(D) गांधार मूर्ति कला 


Q. पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योदागन किस क्षेत्र में था?

(A) विधि 

(B) स्थापत्य कला

(C) विज्ञान

(D) साहित्य


Q. निम्नलिखित राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?

(A) दशरथ

(B) वृहद्रथ

(C) खारवेल 

(D) हुविष्य


Q. महाबलिपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था-

(A) महेंद्र वर्मन द्वारा

(B) नरसिंह वर्मन 

(C) परमेश्वर वर्मन द्वारा

(D) नन्दि वर्मन द्वारा


Q. आबू का जैन मंदिर किससे बना है?

(A) बलुए पत्थर से

(B) चूना पत्थर से

(C) ग्रेनाइट से

(D) संगमरमर से 


Q. निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?

(A) औरंगाबाद (महाराष्ट्र) 

(B) नासिक (महाराष्ट्र)

(C) ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

(D) गोलकुंडा (आंध्रप्रदेश)


Q. खुजराहो के मंदिर संबंधित है-

(A) बौद्ध धर्म

(B) हिंदू धर्म

(C) हिंदू धर्म और जैन धर्म 

(D) जैन धर्म


Q. एलीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है-

(A) चालुक्यों को

(B) चोलों को

(C) पल्लवों को

(D) राष्ट्रकूटों को 


Q. दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किए तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?

(A) नासिरूद्दीन महमूद

(B) इल्तुतमिश 

(C) आराम शाह

(D) बलबन


Q. चंगेज खान का मूल नाम था-

(A) खासुल खान

(B) एशूगई

(C) तेमुचिन 

(D) ओगदी


Q. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश 

(C) रजिया

(D) मुइज्जुद्दीन गोरी


Q. निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार 'नौरोज' को आरंभ करवाया?

(A) बलबन 

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोज तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी


Q. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) बलबन

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक 


Q. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) इल्तुतमिश 

(C) बलबन

(D) ऐबक


Q. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है-

(A) मुहम्मद गोरी 

(B) इल्तुतमिश

(C) अकबर

(D) बाबर


Q. 'शुद्ध अद्वैतवाद' का प्रतिपादन किया था-

(A) माधवाचार्य ने

(B) वल्लभाचार्य ने 

(C) श्रीकांताचार्य ने

(D) रामानुज ने


Q. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?

(A) अमृतसर

(B) नाभा

(C) ननकाना 

(D) नांदेर


Q. निम्नलिखित में से किसका संबंध सूफीवाद से नहीं है?

(A) उलेमा 

(B) खानकाह

(C) शेख

(D) समा

अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए। 

Telegram Group - Click Here

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "CUET History Mock Test In Hindi - History CUET Mock Test Part - 01- Online History Mock Testपसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments