Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Chemistry Mock Test For NEET 2024 - रसायन विज्ञान मॉक टेस्ट फ्री

Chemistry Mock Test For NEET 2024 - रसायन विज्ञान मॉक टेस्ट फ्री

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "Chemistry Mock Test For NEET 2024 - रसायन विज्ञान मॉक टेस्ट फ्री" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।

अगर आप अच्छा अंक लाना चाहते है, तो इस मॉक टेस्ट देने से पहले एक बार नीचे दिए हुए प्रश्न उत्तर अवश्य पढ़ें ताकि आप बहुत अच्छा स्कोर के साथ साथ सभी प्रश्न उत्तर याद भी कर लें।  

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा। 


Start The Quiz


Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:



Chemistry Mock Test For NEET 2024 - रसायन विज्ञान मॉक टेस्ट फ्री


Q. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?

(A) रदरफोर्ड

(B) डाल्टन

(C) आइन्स्टीन

(D) थॉमसन


Q. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का संबंध है -

(A) अभिविन्यास से

(B) आकृति से

(C) आमाप से

(D) चक्रण से


Q. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है ?

(A) इलेक्ट्रॉन-पॉजिट्रॉन

(B) प्रोटॉन- न्यूट्रॉन

(C) फोटॉन इलेक्ट्रॉन

(D) न्यूट्रॉन - न्यूट्रिनो


Q. रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था -

(A) रदरफोर्ड ने

(B) बैकुरेल ने

(C) बोर ने

(D) मैडम क्यूरी ने


Q. परमाणु के कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है  -

(A) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत द्वारा

(B) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा

(C) हुंड के नियम द्वारा

(D) पाउली के उपवर्जन सिद्धांत के द्वारा


Q. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है ?

(A) खनिज यौगिक

(B) खनिज मिश्रण

(C) प्राकृत तत्त्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Q. रेडियोएक्टिविटी मापी जाती है -

(A) हाइड्रोमीटर से

(B) गाइगर काउंटर से

(C) सीस्मोमीटर से

(D) अमीटर से


Q. परमाणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(A) जे. जे. थॉमसन

(B) चैडविक

(C) रदरफोर्ड

(D) न्यूटन


Q. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है -

(A) दो प्रोटॉनों के

(B) हीलियम के एक परमाणु के नाभिक के

(C) दो पॉजिट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के

(D) दो पॉजिट्रॉनों के, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है


Q. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ?

(A) समदाबिक (Isobars)

(B) समावयवी (Isomers)

(C) समन्यूट्रॉनिक (Isotones)

(D) समस्थानिक (Isotopes)


Q. परमाणु नाभिक के अवयव हैं -

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

(D) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन


Q. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8


Q. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणु कण नहीं है ?

(A) न्यूट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) ड्यूट्रॉन

(D) इलेक्ट्रॉन


Q. हीलियम के नाभिक में होता है -

(A) केवल एक प्रोटॉन

(B) दो प्रोटॉन

(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूटॉन

(D) एक प्रोट्रॉन एव दो न्यूट्रॉन


Q. समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका -

(A) परमाणु भार समान, परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।

(B) परमाणु भार भिन्न, परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है। 

(C) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते है।

(D) उक्त में से कोई नहीं।


Q. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

(A) a-किरण

(B) गामा कण

(C) बीटा कण

(D) थीटा किरण


अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए। 

Telegram Group - Click Here

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "Chemistry Mock Test For NEET 2024 - रसायन विज्ञान मॉक टेस्ट फ्रीपसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments