[हिन्दी] अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्न - Economy Objective Questions With Answers
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है, इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "[हिन्दी] अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्न - Economy Objective Questions With Answers" जिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है।
अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न सभी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण है, आप इस पोस्ट के माध्यम से अर्थशास्त्र के सभी महत्वपूर्ण बातो को जान सकते है। अगर आप किसी भी प्रतीयोगीता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े और प्रतियोगिता परीक्षाओ में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हमारे अन्य पोस्ट को जरुर पढ़े जिससे आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर सकते है।
WhatsApp Group
Join Now
Whatsapp Channel
Join Now
[हिन्दी] अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्न - Economy Objective Questions With Answers
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है -
(A) मुखर्जी योजना
(B) कामराज योजना
(C) गाँडगिल योजना
(D) मेहता योजना
Q. 'NABARD' की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में हुई?
(A) आठवीं
(B) छठी
(C) दूसरी
(D) पाँचवी
Q. जवाहर रोजगार योजना' किस पंचवर्षीय योजना में शुरू हुआ?
(A) सातवी
(B) पाँचवी
(C) आठवीं
(D) दूसरी
Q. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (1993) की शुरूआत हुई -
(A) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना में
(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारत निर्माण कार्यक्रम की शुरूआत हुई -
(A) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) अठवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?
(A) 1951
(B) 1953
(C) 1952
(D) 1950
Q. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 293
(D) अनुच्छेद 263
Q. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन था ?
(A) जे. एम. शेलेट
(B) एस. एन. प्रसाद
(C) के. सी. नियोगी
(D) के. सन्थानम
Q. भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया है -
(A) संविधान के अंतर्गत
(B) संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत
(C) मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा
(D) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा
Q. बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था वर्ष-
(A) 1969 में
(B) 1975 में
(C) 1977 में
(D) 1980 में
Q. भारत में 'योजना आयोग' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1951
Q. किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास की दर सर्वाधिक थी?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) छठीं पंचवर्षीय योजना
(C) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
Q. निम्न में किस क्षेत्र को दसवीं योजना परिव्यय में सर्वाधिक प्रतिशत आवंटित किया गया था?
(A) कृषि तथा संबंधित क्रियाएं
(B) सामाजिक सेवाएं
(C) यातायात
(D) ऊर्जा
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दशक भारतीय नियोजन के इतिहास में 'रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक' कहलाने योग्य है?
(A) 1971-1980
(B) 1991-2000
(C) 2001-2010
(D) 2005-2015
Q. आर्थिक नियोजन एक विषय है -
(A) समवर्ती सूची में
(B) राज्य सूची में
(C) संघ सूची में
(D) किसी भी सूची में विनिर्दिष्ट नहीं है
Q. निर्धारित अवधि से एक वर्ष समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना है-
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Q. योजना अवकाश की अवधि का संबंध है-
(A) 1965-68 से
(B) 1966-69 से
(C) 1967-70 से
(D) 1978-80 से
Q. निम्न में से कौन-सा बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल है?
(A) 2011-2016
(B) 2013-2018
(C) 2012-2017
(D) 2010-2015
Q. नेहरू-महालनोबिस विकास की युक्ति निम्नलिखित में से किस एक पंचवर्षीय योजना द्वारा पहली बार कार्यान्वित की गई थी?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
Q. पांचवी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था -
(A) गरीबी हटाओ
(B) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(C) समावेशी विकास
(D) अपवर्जी विकास
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से किस भेद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है?
(A) ऊर्जा मद में
(B) परिवहन मद में
(C) सामाजिक सेवाओं के मद में
(D) ग्रामीण विकास के मद में
Q. 'बजट' एक लेखा-पत्र है-
(A) सरकारी की मौद्रिक नीति का
(B) सरकारी की वाणिज्य नीति का
(C) सरकारी की राजकोषीय नीति का
(D) सरकार की मुद्रा-बचत नीति का
Q. कौन-सी संस्था भारत में राजकोषीय नीति तैयार करती है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) आर.बी.आई.
(D) एम.बी.आई.
Q. भारत में GST के लिए उच्चतम प्रतिशत स्लैब क्या है?
(A) 20%
(B) 32%
(C) 25%
(D) 28%
Q. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है-
(A) व्यापार से
(B) बैंकिंग से
(C) विदेशी निवेश से
(D) करों से
Q. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है-
(A) चेलैया समिति
(B) केलकर समिति
(C) शोम समिति
(D) रंगराजन समिति
Q. व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में कौन अन्य से भिन्न है?
(A) राष्ट्रीय बचत-पत्र
(B) सार्वजनिक भविष्य निधि
(C) इंदिरा विकास पत्र
(D) राष्ट्रीय बचत योजना
Q. भारतीय संसद द्वारा पारित जीएसटी (GST) संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति देने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) मेघालय
Q. किसने भारत में पहली बार 'व्यय कर' लगाने का सुझाव दिया था ?
(A) कलेरकी ने
(B) कॉल्डॉर ने
(C) आर. जे. चेलैया ने
(D) गौतम माथुर ने
Q. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
(A) राजस्व घाटा (Revenue deficit)
(B) आय-व्यय घाटा (Budgetary dificit)
(C) राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit)
(D) प्राथमिक घाटा (Primary deficit)
Q. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(A) पते का प्रमाण
(B) पहचान का प्रमाण
(C) पंजीकृत करदाता का प्रमाण
(D) जन्मतिथि का प्रमाण
अंतिम शब्द :-
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए।
मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "[हिन्दी] अर्थशास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्न - Economy Objective Questions With Answers" पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके।
0 Comments